Desk- पोखर में स्नान के दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि बहन को किसी तरह से बचाया जा सका.. इस हादसे के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.
यहां से शेखपुरा जिले के सिरारी के गुनहेसा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार इस गांव के सोनेलाल के बेटे शिव कुमार और बुलबुल कुमार अपनी दो चचेरी बहनों के साथ पोखर में स्नान करने गया हुआ था. पोखर में हाल ही में खुदाई हुई थी जिसके वजह से उसकी गहराई काफी ज्यादा थी और इसमें चारों बच्चे डूबने लगे. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दो बहनों को तो बचा लिया लेकिन दो सगे भाई की डूबने से मौत हो गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस छानबीन में जीत गई है.