[पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या की घटना से पहले ही शूटर और लाइनर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामला राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने हत्या की घटना से पहले ही शूटर और लाइनर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों की पहचान विकास पांडेय और मनीष पांडेय के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल और दो देशी कट्टा भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - 22 दिनों बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू, जय माता दी के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं चले माता के दर्शन के लिए
घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने राजधानी पटना के दरियापुर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर दूसरे को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और दो देशी कट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी विकास पांडेय ने अपने सौतेले भाई की हत्या के लिए मनीष पांडेय और एक अन्य बदमाश को 8 लाख रूपये में हत्या करने की सुपारी दी थी। बदमाश हत्याकांड को अंजाम दे पाते इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल पलिस एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें - पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर पटना हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, अब कांग्रेस को करना होगा ये काम...