Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नालंदा में दो दोस्त बाइक से जा रहे थे तभी ताड़ का पेड़ गिर पड़ा..

Two friends death in nalanda

Desk- बिहार के नालंदा में दुखद हादसा हुआ जिसमें दो दोस्त चलते चलते एक ही साथ मौत की नींद सो गए.

 मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के बिहार थाना के मोहम्मद शाहबाज साइबर कैफे का संचालन करता था. अपने दोस्त सुज़ाउल के साथ बाइक से इंक लाने जा रहा था,तभी कागी मोहल्ला के समीप तार का पेड़ गिर गया. इसकी चपेट में दोनों दोस्त आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. शाहबाज ने बाइक चलाने के दौरान हेलमेट भी पहन रखी थी, पर विशालकाय तार के पेड़ के वजन की वजह से हेलमेट  भी चकनाचूर हो गया. हादसे की सूचना के बाद दोनों परिवार में हड़कंप मचा हुआ है वहीं आसपास के लोग भी गमगीन है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाई है.वहीं आपदा विभाग द्वारा दोनों मृतकों के परिजन को चार चार लाख की आर्थिक सहायता दी गई है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp