Motihari - नदी में स्नान करने के दौरान दो दोस्तों की एक साथ डूबने से मौत हो गई. ये हादसा पूर्वी चंपारण जिले की है. पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में कछुआ नदी ममें डूबने से मौत हुई है की है। दोनों मृतक की पहचान चोरमा पंचायत बंगला टोला वार्ड नंबर 3 के निवासी ताहिर हुसैन के बेटे 17 वर्षीय इरफान हुसैन और साहेब हुसैन का बेटे 14 वर्षीय दिलशाद के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता पंचायत के शिवपुर कुंडल गांव के पास से हो कर निकलने वाली कछुआ नदी में गांव में कई लड़कों के साथ दोनो स्नान करने गया था। सभी बच्चे नदी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच इरफान और दिलशाद गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथ नहाने वाले अन्य बच्चों ने गांव में जा कर लोगो से बताया, जिसके बाद गांव के लोग दौड़ कर नदी किनारे पहुंचे।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों शव को नदी से बाहर निकाला गया, ग्रामीणों ने पेट और छाती दबा कर पानी निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी।
परिजन को फिर भी भरोसा नहीं हुआ तो पकड़ीदयाल रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गए, जिससे दोनो की मौत हो गई दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट