Join Us On WhatsApp

एक दोस्त की शादी अन्य दो दोस्तों के लिए काल साबित हुई..

Two friends died in a young man's wedding

BAGHA- एक दोस्त की शादी दो अन्य दोस्त के लिए काल साबित हुई.. दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही दो दोस्तों की बाइक हादसे का शिकार हो गई और दोनों की मौत हो गई जिससे शादी की खुशी मातम में बदल गई.

 मामला पश्चिम चंपारण के बगहा अनुमंडल के चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा-लौरिया मुख्य पथ की है. मिली जानकारी के अनुसार चौतरवा के एक युवक की शादी लोरिया ग्राम में होने वाली थी.

दूल्हा के दो दोस्त जीवनजीत कुमार और अमीरुल शाह एक ही बाइक से बाराती के रूप में लोरिया ग्राम के लिए निकले, लेकिन दुल्हन के गांव पहुंचने से पहले ही बसवारिया के पास उनकी बाइक को एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर ही एक दोस्त की मौत हो गई जबकि दूसरे को आनन -फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया.

 हादसे की सूचना जैसे ही दूल्हा और दुल्हन के परिवार वालों को लगी तो शादी की खुशी मातम में बदल गई. नाच गाना का कार्यक्रम रोक दिया गया, और सादे समारोह में दूल्हा दुल्हन की शादी  कराई गई.

बताया जा रहा है कि कोरोना कल में जीवंत के पिता की मौत हो चुकी है। जीवंत की शादी तीन माह पहले हुई थी।

 बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp