Join Us On WhatsApp

दानापुर में बकाया राशि के विवाद में दो दोस्तों को मारी गोली, एक की मौत..

Two friends shot dead in Danapur in a dispute over dues

Danapur- खबर पटना से सटे दानापुर से है जहां बकाया राशि मांगने के लिए विवाद को लेकर हुई मारपीट और मारपीट में साथ नहीं देने पर रोनक उर्फ रौनी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राहुल कुमार व मोहित कुमार को गोली मार दी. इसमें  राहुल की से घटनास्थल पर मौत हो गई है और मोहित गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.


 सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा व एक गोली बरामद किया गया है. पुलिस ने प्रिंस व उसके पिता व दीपक उर्फ लुका समेत आधा दर्जन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

 मृतक की पहचान फुलवारीशरीफ के आलमपुर निवासी विनोद राय के 32 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया है और  वर्तमान में अपने ननिहाल अशोपुर में रहता है.जख्मी मोहित कुमार अशोपुर निवासी हैं और पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 बताया जाता है कि दीपक उर्फ लुका का 18 हजार रुपए रौनी के पास बकाया था और बकाया राशि मांगने को लेकर 29 अगस्त को शाम में लुका ने रौनी को मारपीट किया था. मारपीट के समय राहुल व मोहित भी मौजूद था. परंतु बीच बचाव नहीं किया गया था.  जिससे रौनी  ने  बदला लेने के लिए गुरुवार को रात में फोन कर अशोपुर निवासी प्रिंस के सहयोग से राहुल, मोहित व लुका को पंचशील नगर अपने घर पर पार्टी करने के लिए बुलाया था. लुका  अपने  फॉचुनर से वहां पहुंचा था जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp