Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बकरी चराने गई दो बच्ची नहाने नदी में चली गई, फिर हो गया बड़ा हादसा..

Two girls who had gone to graze goats drowned in the river w

BETTIAH- खबर पश्चिम चंपारण से है जहां बकरी चराने गई दो बच्ची नहाने के दौरान नदी में डूब गई. यह हादसा जिले मझौलिया थाना क्षेत्र के  सिकरहना नदी के सेमरा घाट में हुई है.

 मिली जानकारी के अनुसार 10 से 12 साल की कुशुनतारा और जिनतारा खातून  बकरी चराने के लिए घर से निकली थी और रास्ते में दोनों सिकरहना नदी मे नहाने चली गई । नहाने के क्रम मे दोनो गहरे पानी मे चली गई और डूब गई.

 दो बच्चियों के डूबने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, मौके पर ग्रामीणों को भीड़ लगी और खोजने की कोशिश की पर कुछ अता -पता नहीं चला. बाद में यह सूचना पुलिस और एसडीआरएफ टीम को दी गई है. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों बच्चियों की तलाश नदी में कर रही है.

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp