पटना: राजधानी पटना समेत पूरा बिहार इन दिनों अपराध की चंगुल में है। गोलीबारी, लूट और छिनतई की घटना आम बात हो गई है। हालाँकि पुलिस तो कार्रवाई करती है लेकिन उसका असर शून्य के बराबर है। गुरुवार को राजधानी पटना के दानापुर सगुना मोड़ पर दो बदमाशों को चेन स्नैचिंग करना काफी महंगा पड़ गया जब उन्हें एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने खदेड़ कर पकड़ लिया फिर क्या था लोगों ने दोनों की जम कर धुनाई कर दी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार को सगुना मोड़ के समीप बाइक सवार दो बदमाश एक पुलिसकर्मी की पत्नी के गले से चेन झपट कर भाग रहे थे। इस दौरान महिला ने हिम्मत का परिचय दिया और दोनों को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी।
यह भी पढ़ें - बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा गया जी जिला प्रशासन, अधिकारियों को डीएम ने कहा...
बाइक सवार बदमाशों का पीछा करते देख आसपास मौजूद लोग भी सक्रिय हुए और दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। फिर क्या था भीड़ ने दोनों की जम कर धुनाई कर दी। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई। बताया जा रहा है कि महिला दवा खरीद कर अपने घर लौट रही थी तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके गले से सोने का चेन झपट लिया और भागने लगे। इस दौरान महिला ने शोर मचाते हुए उनका पीछा करना शुरू कर दिया जिसके बाद लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और फिर जम कर पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें - बिहार में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, जूनियर डॉक्टरों ने ठप किया ओपीडी...