Daesh NewsDarshAd

जमुई में 24 घंटे में नशे की हालत में दो नाजीर गिरफ्तार..

News Image

Jamui - जमुई जिले में पिछले 24 घंटे में दो नजीर शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए हैं.पहले जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के नाजिर शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए थे और अब सोनू प्रखंड के बीडीओ के नाजिर गिरफ्तार किए गए हैं.जिले के झाझा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार  निवासी  सोनो  में तैनात प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाजिर को डायल 112 पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सूचना दिया गया कि पुरानी बाजार स्थित प्रवीण कुमार झा शराब पीकर हंगामा कर अपनी पत्नी बाल बच्चों को मारपीट कर रहा है। झाझा पुलिस टीम द्वारा  सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रवीण कुमार झा के घर पहुंची तो घर में एक महिला जिसका नाम  पूजा देवी पति विपिन सिंह पुरानी बाजार  का बताया गया है। महिला बताती है कि प्रवीण झा शराब का सेवन कर गाली गलौज मारपीट करने लगे तथा पिस्टल को अपने उंगली में नाचते हुए जान मारने की धमकी दे रहे थे,तभी हो हल्ला हंगामा होने के बाद पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार।

वहीं DM के निर्देश पर जिला बंदोबस्त कार्यालय के नाजिर बासुकी को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। 

बताया जाता है कि जमुई जिला बंदोबस्त कार्यालय के नाजिर शराब के नशे में धुत होकर अपने ही कार्यालय में ड्रामा कर रहे थे। जिसकी सूचना किसी ने जिला पदाधिकारी राकेश कुमार को दे दी। उंसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और विभाग का संख्त निर्देश है कि कोई भी सरकारी कर्मी या आम आदमी शराब का सेवन करता है तो उसके ऊपर अभिलंब कार्रवाई करनी है। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी का निर्देश प्राप्त हुआ कि बंदोबस्त कार्यालय का नाजिर शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय में हंगामा कर रहे हैं। उसके बाद कार्यालय छोड़कर नाजीर अपने डेरा पर भाग गए। मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डालकर चेक करने के बाद इनका लोकेशन उनके निजी आवास में मिला। उंसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। इनका ब्लड और यूरीन सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है और ब्रेथ एनालाइजर मशीन के द्वारा भी शराब पीने की पुष्टि हुई है.

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image