Daesh NewsDarshAd

पूर्वी चंपारण में 12 घंटा में दो रिंग बांध टूटा,कई गांव प्रभावित..

News Image

Motihari - पूर्वी चंपारण जिले में बाढ़ की वजह से 12 घंटे के अंदर दो रिंग बांध टूट गया, जिसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई.

 मिली जानकारी के अनुसार सुगौली व अरेराज मे रिंग बांध टूटा है.गंडक नदी मे मनरेगा योजना से बना अरेराज मे रिंग बांध टूटा।रिंग बांध टूटने से आधा दर्जन से अधिक गांव में तेजी से बढ़ रहा पानी।वही सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद हुआ है.वहीं सरेया पंचायत के लोकनाथपुर में तटबंध का रिंग बांध ढाई बजे रात्रि में टूटा  है.कल शाम से ही पानी का दबाव अधिक होने के बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी पर समय पर राहत का काम शुरू होने की वजह से रिंग बांध टूट गया.

 वही नेपाल के फतुहा बांध टूटने के कारण पूर्वी चंपारण के ढाका अनुमंडल के कई क्षेत्रों में बाढ़ ने तबाही मचाई है। बाढ़ के पानी के कारण किसान का फसल काफी बर्बाद हुआ है। कई घरों में पानी प्रवेश गया। इनमें हीरापुर, महंगुआ, वीरता टोला, भवानीपुर बलुआ गुआबारी, गुरहनवा, दोस्तिया, महुआवा, तेल्हारा, जटवलियां सहित दर्जनों गांव में बाढ़ के पानी ने काफी क्षति पहुंचाई है। इधर गुरहनवा - बलुआ गुआबारी पथ, बैरगनिया-कुंडवा चैनपुर पथ, ढांगरटोली-तेल्हारा पथ सहित छोटी मोटी कई सड़को पर आवागमन बंद हो गया है। गांव के लोग ऊंचे स्थान पर शरण लिए है जनप्रतिनिधि भी मदद में जुटे है। सिकरहना एसडीओ निशा ग्रेवाल के निरीक्षण के बाद लोगो के भोजन की व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी। रात्रि में ढाका बीडीओ खुद मौजूद रहकर सामुदायिक किचेन का कार्य देख रहे है.

इसके साथ ही सुगौली में बाढ के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है.सुगौली के थाना परिसर साहित कुछ नये इलाके में बाढ़ का पानी किया प्रवेश किया है.गोड़ीगांवा में ध्वस्त बांध के सहारे  गांव में पानी का फैलाव हो रहा है.स्थानीय अधिकारी  मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image