मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में एक हादसे में ट्रेन से गिर कर बैंक में काम करने वाली दो सगी बहनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया जबकि मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मुजफ्फरपुर भगवानपुर ओवरब्रिज के समीप रेल लाइन पर है जहां मुजफ्फरपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिर कर दो सगी बहनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों सगी बहनें कैनरा बैंक में कार्यरत श्वेता और एसबीआई में कार्यरत सुरुचि दोनों बहनें ट्रेन से अपनी ड्यूटी पर जा रही थी। इसी दौरान वे दोनों ओवरब्रिज के समीप ट्रेन से गिर गई जहां दूसरी रेल लाइन पर आ रही एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों बहनों में श्वेता की शादी मधुबनी जिले में हुई थी और उसके पति सेना में कार्यरत हैं जबकि छोटी बहन सुरुचि की अभी शादी नहीं हुई थी। घटना के बाद जीआरपी और सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें - हम तो 2005 से कर रहे हैं, प्रधानमंत्री ने विकास की गति को दी गति...