Join Us On WhatsApp

भारत-नेपाल सीमा से तेंदुए के खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

Two smugglers arrested with leopard skin from Indo-Nepal bor

Bettiah- भारत नेपाल सीमा पर तेंदुए के खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिम  चम्पारण के भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा को तैनात सशस्त्र सीमा बल की 44 वी बटालियन के जवानो ने अर्धरात्रि में नेपाल से भारत की तरफ आ रहे दो मोटर साईकिल सवार  को रोका तो वे भागने की कोशिश करने लगे तो टीम ने चारो तरफ से घेरा बना कर पकड़ लिया l पकडे गए व्यक्ति एवं मोटर साईकिल की तालासी लेने पर उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद हुई l जिस पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत त्वरित उचित कार्यवाही करते हुए समवाय प्रभारी को सूचना दी l 

समवाय प्रभार बी.एस. जडेजा द्वारा बताया गया कि  पकड़े गए अभियुक्त की पहचान नेपाल के नवल किशोर साहनी और सेरिंग दोर्जे लामा के रूप मे हुई है l अभियुक्त तेंदुए की खाल को नेपाल से भारत की तस्करी करने के लिए ला रहा था l इस खाल को बेच कर वह मोटी रकम कमाने के फिराक मे था.पकडे गए अभियुक्त को अबैध खाल सहित नजदीकी फारेस्ट ऑफिस को सुपुर्द कर दिया गया है.


 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp