Join Us On WhatsApp

एक छात्रा को बचाने दो बिहारी छात्र बनारस के गंगा में कूदे, तीनों डूब गए..

Two students jumped into the Ganga in Banaras to save a girl

Desk- गंगा में डूब रही एक छात्रा को बचाने के लिए दो छात्र खुद पर और तीनों डूब गए. यह हादसा उत्तर प्रदेश से बनारस की है जहां बिहार पेटीएम साथ साथ रहे गंगा में डूब गये. यह लोग बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नामांकन की जानकारी लेने बिहार से बनारस गए हुए थे. इसी दौरान हुए ये लोग वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत सामनेघाट पर गंगा नदी का सैर सपाटा करने गए थे.

मिली जानकारी के अनुसार छह छात्र-छात्राओं का एक दल बिहार से बनारस पहुंचा था, जिसमें से कुछ लोगों को शहर घूमना था और कुछ लोग बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेने गए थे. छात्र वैभव सिंह, ऋषि और छात्रा सोना पैदल ही घाट घूमने के लिए रात निकले थे. तीनों लोग घाट स्थित गंगा किनारे का विहंगम दृश्य देख रहे थे. इसी बीच छात्रा जेटी  लड़खड़ा कर गंगा नदी में गिर गई.वहीं गिर रही छात्रा को बचाने के लिए दोनों छात्र भी गंगा नदी में कूद गए.फिर तीनों तेज़ बहाव की चपेट में आ गए. फिलहाल एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की मदद से एक छात्र का शव को निकाला जा चुका है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp