Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना में दोतरफा मारपीट, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के घर पर हमला..

Two-way fight in Patna, Congress Metropolitan President's ho

Danapur-अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि आम से लेकर खाश हो कोई सुरक्षित नही है.ताजा मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र  का है,जहां मखदुमपूर गेट नंबर 92  मे एक दर्जन अपराधियों ने कांग्रेश के पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन के घर पर हमला किया है.तीन गड़ियो के सीसे तोड़ दिए हैं और जाते जाते गोली मार देने तक की धमकी दी है. सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
दीघा थाना प्रभारी बृज किशोर सिंह ने कहा कि देर रात सूचना मिली की दो पक्षो मे मारपीट हुई है.घटना की पुष्टि के लिए टीम रवाना हुई, तो जांच के क्रम मे पता चला कि कॉग्रेस के जिला के महानगर अध्यक्ष शशि रंजन सिंह और उनके परिजनो के द्वारा अनिल राय के पुत्र के साथ मारपीट किया गया जिससे वह जख्मी हो गया जिससे आक्रोश मे आकर अनिल राय और उनके सहयोगियों के द्वारा मारपीट किया गया और गाड़ियों के शीसे फोड़े गए.दोनो तरफ से आवेदन प्राप्त किया गया है. पुलिस के द्वारा अग्रतर करवाई की जा रही है.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp