सीवान: बिहार के सीवान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां चोर की जानकारी देने वाले ने परिवार की दो बेटियों को गोली मारने का आरोप पुलिस पर लगाया है। घटना में घायल दो युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल युवतियों के परिजन तथा स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं और जानबूझ कर गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने भी अपनी सफाई दी है।
मामला सीवान के भगवानपुर हाट थाना के खोड़ीपाकड़ गांव का है जहां गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि चोर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गोली बदमाश के बदले बगल के घर के दरवाजे पर खड़ी दो युवतियों को मार दी जिससे दोनों जख्मी हो गई। घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी युवतियों की पहचान वकील पंडित की बेटियां अंजू कुमारी और नीतू कुमारी के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें - RCP सिंह की JDU में वापसी हो गई कन्फर्म? पोस्टर में CM नीतीश के साथ लगा फोटो...
चोरी की शक होने पर परिवार के सदस्यों ने दी थी सूचना
घटना के संबंध में जख्मी युवतियों के भाई ने बताया कि देर रात करीब दो बजे उसने घर के सामने सड़क किनारे खड़ी एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पास कुछ चहलकदमी और कुछ लोगों को ट्रक के चक्के खोलते देखे। संदेह होने पर उन लोगों ने बगल के दुकानदार को फोन पर सूचना दी और दुकानदार ने पुलिस को फोन कर दिया। परिवार के लोगों का आरोप है कि सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो सभी बदमाश भाग गये लेकिन पुलिस ने उनके घर को निशाना करके ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगी। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने निशाना लगा कर अपराधियों की तरह ही दरवाजे पर खड़ी दोनों युवतियों के पैर में गोली मार दी।
ग्रामीणों का दावा 'अपराधी के एनकाउंटर की तरह मारी गोली'
घटना के संबंध में घायल युवतियों की मां ने बताया कि इलाके में पहले भी एक चोरी की घटना हुई थी और तब पुलिस ने पूछताछ के दौरान हमसे बदसुलूकी की थी। हमने खुद ही पुलिस को चोर की सूचना दी और पुलिस ने हमारे परिवार के सदस्य को ही गोली मार दी। वहीं ग्रामीणों ने भी दावा किया कि पुलिस ने परिवार को ही निशाना बना कर गोली चलाई थी। मौके से खोखा भी बरामद किया गया जिससे ग्रामीण आरोप और गंभीरता से लगा रहे हैं।
पुलिस का दावा पहले बदमाश ने चलाई थी गोली
मामले को लेकर भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह कहा कि मामले की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तब बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। बदमाशों के फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो दोनों युवतियों को लग गई। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवतियों को पुलिस की गोली लगी या बदमाशों की। फ़िलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें - समीक्षा का दिखावा करने से ज्यादा जरूरी..., रोहिणी ने सोशल मीडिया पर दी नसीहत...