Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना शहर के बीचो-बीच दो युवकों को बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली

Two youths were shot by fearless criminals near NMCH in the

PATNA CITY:- राजधानी पटना आसपास के इलाके में अपराधी घटनाओं में हाल के दिनों में काफी बढ़ोतरी हुई है. आज भी शहर के बीचों बीच  nmch के पास दो युवकों को अपराधियो ने गोली मार दी है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह इलाका आलमगंज थाना क्षेत्र का पड़ता है.
बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को उसके पैर में बैक टू बैक चार गोली मारी वहीं दूसरे युवक को भी उसके शरीर मे गोली मारी गयी है.दोनो युवको को गोली मारकर अपराधी दिन के उजाले में बड़े ही आराम से पिस्टल लहराते भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही मौके वारदात पर पुलिस पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है।सिटी एएसपी सरथ एस आर ने बताया कि दो युवकों को गोली मारी गयी है जिसमे एक का इलाज़ nmch में जबकि दूसरे का इलाज़ निजी अस्पताल में चल रहा है।जिन दो युवकों की गोली मारी गयी है उनकी पहचान चौक शिव आरती निवासी लल्लू औऱ सोनू के रूप में हुई है।गोली लगे एक युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है।फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना स्थल से पुलिस ने पांच खोखा भी बरामद किया है।

पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp