Join Us On WhatsApp

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने का मामला, उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के खिलाफ याचिका दाखिल

udaynidhi stalin and a raja case file in supreme court on sa

सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के मंत्री बेटे उदयनिधि स्टालिन और उनकी ही पार्टी डीएमके के नेता ए राजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर करते हुए उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की है.

दरअसल, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से कर दी थी. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा था कि कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते, उन्हें खत्म करना होता है. सनातन धर्म भी ऐसा ही है. सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उसे खत्म कर देना चाहिए.

उदयनिधि स्टालिन के इस बयान के बाद उनकी ही पार्टी डीएमके के नेता ए राजा ने सनातन धर्म को लेकर उनसे एक कदम आगे बढ़कर विवादित बयान दे डाला. ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना HIV से कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ए राजा ने कहा है कि सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है. यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक है. इन दोनों नेताओं के विवादित बयान को लेकर याचिकाकर्ता विनीत जिंदल ने अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दोनों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग कर दी है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp