Join Us On WhatsApp
BISTRO57

UGC-NET परीक्षा रद्द, CBI जांच क़े आदेश.

UGC-NET exam cancelled, CBI inquiry ordered

Desk- NEET परीक्षा की तरह ही UGC-NET  एग्जाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. 18 जून को आयोजित इस यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया है. बताते चलें की नीट परीक्षा की तरह ही यूजीसी नेट परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली जाती है और केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है कि आखिर वह सही तरीके से परीक्षा आयोजित क्यों नहीं करवा पा रही है और गड़बड़ी की शिकायत बार-बार क्यों आ रही है.


 इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय की ओर ये जानकारी दी गई है कि 'गृह मंत्रालय मंत्रालय के अधीन आने वाले Indian Cyber Crime Coordination Centre द्वारा मिली शुरुआती जानकारी के मद्देनजर 18 जून को हुई यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा रद्द की जा रही है। अब ये परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट एग्जाम की नई डेट से संबंधित जानकारी अलग से ugcnet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी।'

इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि 'यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा जा रहा है। सरकार परीक्षाओं की पवित्रता बरकरार रखने और छात्रों के हित की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो भी व्यक्ति या संस्था नेट परीक्षा में धांधली मामले में जिम्मेदार पाई जाएगी, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।'


 बताते चलने की यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को आयोजित हुई थी जिसमें करीब 9 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. यह परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर माह में होती है. इसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA आयोजित करती है.

कैंडिडेट्स को असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और पीएचडी एडमिशन की योग्यता दी जाती है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp