लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी 15वीं लिस्ट को जारी कर दिया है.इस लिस्ट में बीजेपी की तरफ से प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन का टिकट इस बार के लोकसभा चुनाव में काट दिया गया है.सूत्रों के मुताबिक अब पूनम महाजन की जगह बीजेपी ने उज्जवल निकम को मुंबई उत्तर मध्य सीट से चुनाव लड़वाने का फैसला लिया है.उज्जवल निकम पेशे से एक वकील हैं जिन्होंने आतंकी अजमल कसाब को फांसी की सजा दिलवाई थी.
उज्जवल निकम की अगर बात करे वो वे देश के मशहूर सरकारी वकीलों में से एक हैं.मालूम हो की साल 2006 में बीजेपी के प्रमोद महाजन के निधन के बाद उनकी बेटी पूनम महाजन को बीजेपी में शामिल किया गया था .
वही साल 2009 में पूनम महाजन ने घाटकोपर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना परा था जिसके बाद जब साल 2014 में लोकसभा का चुनाव हुआ तब पूनम महाजन ने जीत हासिल की .उन्होंने कांग्रेस की प्रिय दत्त को हराया था.