रांची में हुए हंगामा को लेकर इंडी गठबंधन पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने निशाना साधा है उमेश कुशवाहा ने कहा यह कोई नई बात नहीं है आपसी कलह जो देख रहे हैं चुनाव लड़ने से पहले चुनाव हार चुके हैं। इंडिया गठबंधन का पतन हो चुका है इंडिया गठबंधन से कोई आने वाला नहीं है बस लहर चल रही है एनडीए का ।तेजस्वी के यह कहने की 100 सीटों से अधिक नहीं आएगा इस पर में उमेश कुशवाहा ने कहा विपक्ष क्या बोलेगी वो तो बहुत ज्यादा सीट दे दि है। जो इस बार का नारा है अबकी बार 400 पार वह पूरा हो जाएगा, 4 जून को पता चल जाएगा।उमेश कुशवाहा ने कहा इतना जान लीजिए जो परिवार से इतिहास शुरू होता वह परिवार पर हि खत्म होता है वह देश और राज्य की सेवा क्या करेंगे उनके सहयोगी जो नए सहयोगी है बिहार में सन ऑफ मल्लाह उन्होंने एक भी सीट मल्लाह
समाज को नहीं दिया जो महिला समाज की बात करते हैं ।तेजस्वी पर बोलते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा उनके माता-पिता जो 15 वर्ष तक शासन किया जिस जिन्न की बात करते थे उसे जिन्न को आज सीट देने की बात आयी तो एक भी सीट नहीं दिया यही ए टू ज पार्टी है यही राजनीति है।