जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार आने को लेकर निशाना साधा उमेश कुशवाहा ने कहा
कि चौथे चरण का अंतिम चरण है चुनाव प्रचार का और कांग्रेस के रिमोट कंट्रोल को पता चला है अब वह आ रहे हैं अब बिहार की उनको याद आई है उनको पता उनका चल जाएगा बिहार में कैंप भी कर ले उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है वह अपने जो उम्मीदवार है उनका जमानत बचा ले यही बहुत बड़ी बात होगी पीएम के रोड शो पर विपक्ष के सवाल पर कहा यह हमारे बिहार की जनता मोदी जी को पसंद करती है इसलिए मोदी जी आ रहे हैं मोदी जी को सुनना चाहते हैं लोग देखना चाहते हैंखड़गे के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उमेश कुशवाहा ने कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस का कोई असर नहीं होगा कांग्रेस वाले लोग कितना संवेदनशील है चुनाव को लेकर पता चल रहा है तीन-तीन चरण का चुनाव संपन्न हो गया चौथे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है आज बिहार की उनको याद आती है वह दूरबीन लेकर खोजेंगे इंडिया गठबंधन का कहीं पता नहीं रहेगा ।