Daesh NewsDarshAd

उमेश कुशवाहा का बयान

News Image

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार आने को लेकर निशाना साधा उमेश कुशवाहा ने कहा

कि चौथे चरण का अंतिम चरण है चुनाव प्रचार का और कांग्रेस के रिमोट कंट्रोल को पता चला है अब वह आ रहे हैं अब बिहार की उनको याद आई है उनको पता उनका चल जाएगा बिहार में कैंप भी कर ले उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है वह अपने जो उम्मीदवार है उनका जमानत बचा ले यही बहुत बड़ी बात होगी पीएम के रोड शो पर विपक्ष के सवाल पर कहा यह हमारे बिहार की जनता मोदी जी को पसंद करती है इसलिए मोदी जी आ रहे हैं मोदी जी को सुनना चाहते हैं लोग देखना चाहते हैंखड़गे के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उमेश कुशवाहा ने कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस का कोई असर नहीं होगा कांग्रेस वाले लोग कितना संवेदनशील है चुनाव को लेकर  पता चल रहा है तीन-तीन चरण का चुनाव संपन्न हो गया चौथे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है आज बिहार की उनको याद आती है वह दूरबीन लेकर खोजेंगे इंडिया गठबंधन का कहीं पता नहीं रहेगा  ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image