Join Us On WhatsApp

उमेश कुशवाहा ने काग्रेस को 1977का याद दिलाया

Umesh kushvaha ne congress ko 1977ka yad dilaya

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने अपने पास पांच विभाग रखा था कितना घोटाला हुआ है सभी घोटाले का पर्दाफाश होगा 

उन्होंने कहा कि राहुल कहीं चल जाए राहुल को कहीं से भी समर्थन मिलने वाला नहीं है 

जो इंदिरा गांधी के साथ रायबरेली में हुआ था 1977 में वही राहुल गांधी के साथ होगा

जय राम रमेश कांग्रेस नेता के सवाल उठाए जाने पर की प्रधानमंत्री एम्स पर नहीं बोल रहे हैं मिथिला की अपेक्षा  पर नहीं बोल रहे हैं 

इन्होंने कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है हमारी सरकार और भारत सरकार लगातार काम कर रही है और प्रधानमंत्री आए हैं हम उनका तो स्वागत कर ही रहे हैं और प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी 40 का 40 सीट इस बार लाइएगी

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp