Daesh NewsDarshAd

उमेश कुशवाहा का लालू यादव के आरक्षण वाले बयान पर घेरा

News Image

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान 

 धर्म के नाम पर कहीं संविधान में आरक्षण का प्रावधान है क्या 

बाबा साहब जो संविधान निर्माता है धर्म के नाम पर आरक्षण देने का काम की है वह जो मुख्य धारा से सशक्त करने के लिए जो जाति के हिसाब से उसे जाती के व्यक्ति हैं उसको आरक्षण देने का काम किया गया आज देख रहे हैं कि आरक्षण देने का काम हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना कर करके किया और आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया 

तेजस्वी यादव से क्या उम्मीद कर सकते हैं लोकतंत्र विरोधी हैं उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं वह विकास विरोधी है लोकतंत्र विरोधी हैं लोकतंत्र पर परिवार तंत्र हावी नहीं हो इसलिए तीसरे चरण के मतदान में दिख रहा है 

बौखलाहट है उनको तेजस्वी जी को 40 क 40 सेट जो एनडीए के झोली में जा रही है बिहार की सीट इसके लिए वह बौखलाहट में है पिछले बार 19 में जीरो पर आउट हो गए थे इस बार भी 0 पर आउट होंगे तीसरे चरण का मतदान हो रहा है उत्साह देख लीजिए जानकारी ले लीजिए एनडीए के पक्ष में वोट पड़ रहा है 

तेजस्वी यादव से क्या उम्मीद कर सकते हैं वह तो बोलेंगे ही हैं जो विकास विरोधी हैं वह बोलेंगे ही यहां है विकाश की सरकार लोकतंत्र की सरकार सुंदर सशक्त नए भारत बनाने के निर्माण के लिए हमारे नेता हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का जोड़ी जो करिश्माई जोड़ी है वह सब लोग पसंद करते हैं 

मुंगेर में 5 लाख वोटो से जीतेंगे ललन सिंह और सिर्फ मुंगेर ही नहीं सभी जगह अपार बहुमत से जीतेंगे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image