जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान
धर्म के नाम पर कहीं संविधान में आरक्षण का प्रावधान है क्या
बाबा साहब जो संविधान निर्माता है धर्म के नाम पर आरक्षण देने का काम की है वह जो मुख्य धारा से सशक्त करने के लिए जो जाति के हिसाब से उसे जाती के व्यक्ति हैं उसको आरक्षण देने का काम किया गया आज देख रहे हैं कि आरक्षण देने का काम हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना कर करके किया और आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया
तेजस्वी यादव से क्या उम्मीद कर सकते हैं लोकतंत्र विरोधी हैं उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं वह विकास विरोधी है लोकतंत्र विरोधी हैं लोकतंत्र पर परिवार तंत्र हावी नहीं हो इसलिए तीसरे चरण के मतदान में दिख रहा है
बौखलाहट है उनको तेजस्वी जी को 40 क 40 सेट जो एनडीए के झोली में जा रही है बिहार की सीट इसके लिए वह बौखलाहट में है पिछले बार 19 में जीरो पर आउट हो गए थे इस बार भी 0 पर आउट होंगे तीसरे चरण का मतदान हो रहा है उत्साह देख लीजिए जानकारी ले लीजिए एनडीए के पक्ष में वोट पड़ रहा है
तेजस्वी यादव से क्या उम्मीद कर सकते हैं वह तो बोलेंगे ही हैं जो विकास विरोधी हैं वह बोलेंगे ही यहां है विकाश की सरकार लोकतंत्र की सरकार सुंदर सशक्त नए भारत बनाने के निर्माण के लिए हमारे नेता हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का जोड़ी जो करिश्माई जोड़ी है वह सब लोग पसंद करते हैं
मुंगेर में 5 लाख वोटो से जीतेंगे ललन सिंह और सिर्फ मुंगेर ही नहीं सभी जगह अपार बहुमत से जीतेंगे।