Join Us On WhatsApp
BISTRO57

उमेश कुशवाहा ने राहुल गांधी पर किया हमला

Umesh kushvaha ne Rahul Gandhi par Kiya hmla

तेजस्वी के द्वारा यह कहने की राष्ट्रपति प्रधानमंत्री कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिंदू है तभी यह धर्म के बारे में लोग बोल रहे हैं इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा देख लीजिए यह तो वह लोग बात कर रहे हैं  विपक्ष बात कर रही है हम लोग  के नेता नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी विकास की बात करते हैं हम लोग दिन रात तरक्की और विकास की बात करते हैं देश की कैसे तरक्की हो इसके लिए हम लोग काम करते हैं और। वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा राहुल जी कहां जा रहे हैं जो रायबरेली 1977 याद है उनके इंदिरा गांधी का सपना चकनाचूर हुआ था फिर वह रायबरेली ही जा रहे हैं। उमेश कुशवाहा ने 

झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में फिर इस बार यही हाल होगा किसी भी जगह में चले जाएं कही से लड़े सेफ जोन उनके लिए कही से नहि हैं तेजस्वी के रोजगार के  सवाल  पर  कहा तेजस्वी जी क्या बात करेंगे रोजगार का क्या बात करेंगे सात निश्चय दो में हमारे नेता ने एनडीए की सरकार में घोषणा किया था 10 लाख रोजगार और 10 लाख नौकरी का हमारे नेता एक-एक दिन में एक-एक लाख से ऊपर बांट रहे दे रहे हैं यह हमारे नेता की दृढ़ इच्छा शक्ति की देन है और तेजस्वी तो बताएं कि अपने माता-पिता के शासनकाल में 15 वर्षों के इतिहास जो है उसके बारे में बताएं और बिना काम के वह क्रेडिट लेना चाहते हैं जनता भ्रम में आने वाली नहीं है जनता जानती है जनता समझती है खेल उनका खत्म है लालटेन बुझ गया है बिजली आई है पूरा चकाचक हो रहा है।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp