Join Us On WhatsApp
BISTRO57

उमेश कुशवाहा का तेजस्वी पर तंज

Umesh kushwaha ka tejasvi par tanj

तेजस्वी के 200 सभा पर केक कटिंग पर उमेश कुशवाहा ने का कहा 


200 सभा करे या 400 सभा कर ले दो सीट भी उनको मिलना मुश्किल है 


पिछले बार जो जीरो पर आउट हुए थे वही हाल इस बार होगा 

सभा जितना कर ले 


तेजस्वी के यह कहने की विपक्ष को मिर्ची लगेगी उमेश कुशवाहा ने कहा  

क्या बोलेंगे तेजस्वी बोलने के लिए उनके पास कुछ नहीं है 


वही अनाप-शनाप बोलते रहते हैं 


तेजस्वी हमारे नेता का किये काम को अपना क्रेडिट बता रहे हैं जनता समझती है ब्रह्म जाल में नहीं फंसने वाली है 


सारण में देख लिया उन्होंने क्या किया है जो घटना घटी है


हम दावे के साथ रहते हैं उसे घटना की जब जांच होगी तो कहीं ना कहीं लालू परिवार का तार उसे घटना से जरूर निकलेगा 



राबड़ी देवी आज रोड शो कर रही है उमेश कुशवाहा ने कहा तेजस्वी जी, सन ऑफ मल्लाह राबड़ी जी और लालू जी जो भी लोग उतर जाए 


खाता नहीं खुलेगा इनका 4 तारीख को पता चलेगा

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp