Daesh NewsDarshAd

नीतीश कुमार वोट की नहीं वोटर की चिंता करते हैं: उमेश कुशवाहा

News Image

शनिवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित मिलन समारोह में बेगूसराय जिलान्तर्गत साहेबपुर कमाल विधानसभा के प्रखर समाजसेवी सुबोध कुमार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जद(यू0) का दामन थामा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं बिहार सरकार के  समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने पर्ची देकर उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। मंच का संचालन पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने की।  इस मौके पर अपने संबोधन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सुबोध कुमार सहित तमाम नए सदस्यों को उचित मान, सम्मान व स्थान देने में पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। साथ ही तमाम साथियों के क्षमताओं का पार्टी बेहतर तरीके से उपयोग भी करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की सोच से निकली समाजवाद की धारा को  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे बढ़ाने का काम किया है। नीतीश कुमार के प्रयासों से बिहार के शोषित और वंचित समाज में नए आत्मविश्वास का संचार हुआ एवं उनमें विकास की भूख जगी। उन्होंने कहा कि जनहित के प्रति नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता बाकी अन्य नेताओं से उन्हें अलग बनाती है। बिहार में  नीतीश कुमार का दूसरा विकल्प ना पहले कभी था और ना भविष्य में कभी कोई होगा। कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले हमारे दल के बारे में लोग तरह-तरह के दावे कर रहे थे लेकिन चुनाव परिणाम ने सबके जुबान पर ताला जड़ दिया।लोकसभा चुनाव में जो विधानसभावार आंकड़े सामने आए उसके अनुसार बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से जद(यू0)-74, भाजपा-68, लोजपा (रा0)-29 और हम-06 सीटों पर मजबूत बढ़त बनाने में कामयाब हुई है और इन सीटों का कुल योग 177 है। हमें पूरा विश्वास है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 220 से अधिक सीटें जीतकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में रिकाॅर्ड बहुमत से सरकार बनाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता वोट की नहीं बल्कि वोटर की चिंता करते हैं। वे दिनरात बिहार की तरक्की और उन्नति के लिए काम करते रहते हैं।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image