Daesh NewsDarshAd

भोला पासवान शास्त्री भावी पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणाश्रोत रहेंगे:उमेश कुशवाहा

News Image

प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थ

जद(यू0) प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई

भोला पासवान शास्त्री भावी पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणाश्रोत रहेंगे:

शनिवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में देश के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती के अवसर पर पार्टी के नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री की सम्पूर्ण जीवनगाथा भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और ऊर्जा स्रोत है। बतौर मुख्यमंत्री समाज के शोषितों और वंचितों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए उनके प्रभावी प्रयास सदैव याद किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने भोला पासवान शास्त्री के विचारों को अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों में शामिल करने का काम किया है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े कमजोर और वंचित वर्ग का सर्वांगीण विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्राथमिकता रही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधानपार्षद सह पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, विधानपार्षद संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी’, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक, महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी सह पूर्व मंत्री रंजू गीता, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रभारी सह पूर्व विधायक अरुण मांझी, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, अनुसूचित जाति के प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश त्यागी, प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव अरुण कुशवाहा, प्रदेश महासचिव डाॅ0 धर्मेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द निषाद, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्तागण मौजदू रहे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image