Daesh NewsDarshAd

बिहार के पिछड़ेपन का गुनहगार लालू परिवार:उमेश कुशवाहा

News Image

बिहार जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को बयान जारी कर लालू परिवार को निशाने पर लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का असली गुनाहगार लालू एंड फैमिली है। लालू परिवार ने अपनी तिजोरी भरने के लिए बिहार के सरकारी खजाने को खाली करने का काम किया, जिसका खामियाजा प्रदेश की 14 करोड़ जनता आज भी भुगत रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में हुए अनेकों घोटाले और लाचार व्यवस्था की वजह से बिहार विकास की दौड़ में देश के बाकी अन्य राज्यों से पीछे छूट गया।श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का अनर्गल और आधारहीन आरोप लगाने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उनके माता-पिता ने फर्जी समाजवाद का मुखौटा लगाकर देश में भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान स्थापित किया। देश में दूसरा कोई ऐसा राजनीतिक परिवार नहीं है जिसके आधा दर्जन सदस्यों पर घोटाले और मनी लाॅन्ड्रिंग के कई मुकदमे दर्ज हो। जिन लोगों ने सत्ता में रहते हुए पशुओं का चारा तक नहीं छोड़ा वे आज विपक्ष में बैठकर नैतिकता की दुहाई दे रहे हैं।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू परिवार एक बार फिर बिहार के खजानों को लूटने के उद्देश से सत्ता में आने के लिए व्याकुल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की तरक्की इन्हें रास नहीं आ रही है। यह जगजाहिर है कि राजद की सोच हमेशा से बिहार को पीछे धकेलने की रही है, इनकी प्राथमिकताओं में केवल अपने बेटे-बेटियों और रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि झूठ का ढिंढोरा पीटने से श्री तेजस्वी यादव को बिहार का सत्ता कभी नसीब नहीं होगा। प्रदेश की जनता ने 15 वर्षों तक जंगलराज के दंश को झेल चुकी है।

            

Darsh-ad

Scan and join

Description of image