Daesh NewsDarshAd

उमेश ने किया सभा को संबोधित

News Image

बिहार जद(यू0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष  उमेश सिंह कुशवाहा ने नालंदा लोकसभा से एनडीए समर्थित जद(यू0) प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार के पक्ष में हिलसा प्रखंड अंतर्गत चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले का बिहार और आज के बिहार का फर्क सभी को मालूम है। लालू-राबड़ी की तत्कालीन सरकार में बड़े-बड़े नेता और अधिकारी भी खुद को असुरक्षित महसूस करते थे। मा0 मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने ना सिर्फ बिहार को माफियाराज से मुक्ति दिलाई बल्कि बीते 18 वर्षो में उन्होंने बिहार के विकास को नए बुलंदियों पर भी पहुंचाया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव पर परिवारतंत्र बनाम लोकतंत्र और विकास बनाम विनाश की है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार के शासन में समाज का कोई भी वर्ग विकास से अछूत नहीं रहा है। श्री नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर चलकर सर्व समावेशी विकास को धरातल पर उतारा है। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एक तरफ तेजस्वी यादव आरक्षण के हिमायती होने का फर्जी दावा करते हैं वहीं दूसरी ओर पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर अपने परिवार के सदस्यों को राजनीति में आगे बढ़ाते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चैतरफा विकास हुआ। प्रदेश में मानवीय आवश्यकताओं से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं पहले से काफी बेहतर हुई है। उमेश सिंह कुशवाहा ने अपील करते हुए कहा कि भावी पीढ़ियों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने हेतु एनडीए समर्थित जद(यू0) उम्मीदवार कौशलेन्द्र कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार की जीत सामाजिक न्याय और बिहार के उज्जवल भविष्य की जीत होगी। हमें एकजुट होकर पूरी मजबूती से ‘‘अबकी बार 400 पार’’ के संकल्प को पूरा करना है, उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जंगलराज स्थापित करने वालों पर नालंदा और बिहार की जनता दुबारा भरोसा नहीं करेगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में नया बिहार विकास की तरफ रुख कर चुका है।



Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image