बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शुरू की गई सात निश्चय योजना (पार्ट 1 और 2) प्रदेश के सर्वांगीण में मील का पत्थर साबित हुआ है। सात निश्चय योजना के बेहतर संचालन और क्रियान्वयन का सकारात्मक असर सूबे के सुदूर गांवों तक नजर आता है।श्री कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं के विस्तार पर भी खासा जोर दे रही है। सरकार के प्रभावी प्रयासों से औद्योगिक प्रोत्साहन एवं निवेश की दिशा में अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट-अप नीति के तहत युवाओं को 10 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जा रहा है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य के सभी सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी का क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान किया गया है। लड़कियों के उच्चतर शिक्षा हेतु इंटर में उत्तीर्ण होने पर 25 हजार रुपये एवं स्नातक में उत्तीर्ण होने पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना ने भी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कारगर साबित हुआ है।श्री कुशवाहा ने कहा कि साधनहीन छात्र एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु नीतीश सरकार निम्न ब्याज पर 12वीं के बाद 4 लाख रुपए ऋण देती है। साथ ही सरकार स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को 1,000 रुपये प्रतिमाह आर्थिक मदद दे रही है। बुनियादी कंप्युटर ज्ञान, संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल हेतु कुशल युवा कार्यक्रम का भी संचालन हो रहा है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता पर कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता है। हमारे नेता ने विगत 19 वर्षों में विकास का नया आयाम स्थापित किया और बिहार को बदहाली से मुक्ति दिलाई है।