Join Us On WhatsApp

जेडीयू ने एनडीए के पक्ष में मागे वोट

Umesh on rjd
बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पाँचवे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हाजीपुर लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के लिए वोट मांगा और उन्होंने चिराग पासवान के साथ हाजीपुर में मेगा रोड शो भी किया। इस दौरान उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिनके लिए परिवारहित सर्वोपरि है वें कभी जनहित की चिंता नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस की राजनीति परिवारतंत्र के इर्दगिर्द ही घूमती रही है, जबकि एनडीए गठबंधन का जनतंत्र में अटूट विश्वास है। जनता की सेवा हमारी राजनीति का एकमात्र ध्येय है।उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार और हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार लालू-राबड़ी के 15 वर्षों की उपलब्धि रही है लेकिन तेजस्वी यादव वोट मांगने जाते हैं तो अपने माता-पिता के उपलब्धियों की चर्चा करने बजाए हमारे नेता के कामों का झूठा श्रेय लेते है। जनता के बीच जाकर अपने माता-पिता के शासनकाल की चर्चा करने की हिम्मत उनमें नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झूठे और ठग लोगों को बिहार की जनता पहचान चूकी है। पिछली बार की तरह इस बार भी राजद को बिहार में एक भी सीट नसीब नहीं होगा। प्रदेश की जनता का पूरा अशीर्वाद और समर्थन मोदी-नीतीश की जोड़ी के साथ है, 4 जून को बिहार से विपक्ष का राजनीतिक सफाया हो जाएगा।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp