गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस बेहद खास मौके पर देश की एकता, अखडंता, संप्रभुता और आपसी सौहार्द कायम रहने की हम कामना करते हैं। उमेश कुशवाहा ने कहा कि देश की आजादी में हमारे पूर्वजों की अहम भूमिका रही है आज सभी लोग अपने बुजुर्गों की वजह से ही देश में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर आजादी के इस दिन को मनाते आ रहे हैं हमारे पूर्वजों और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का जो सपना था आज उसे पूरा करने में हमारी सरकार पूरी तरह से एकजुट है और देश और राज्य की जनता के हित में विकास अधिकारी की ओर अग्रसर है ऐसे में उमेश कुशवाहा ने कहा है कि आज के दिन में यही कामना करता हूं कि जिस तरह से यह सरकार अभी चल रही है अगर इस गति से चलती रही तो एक दिन हमारा राज्य देश में अब्बल नंबर का राज्य होगा ।इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, सलीम परवेज, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, वीरेन्द्र सिंह दाँगी, चंदन कुमार सिंह, सुनील कुमार सुशील, लोकप्रकाश सिंह, वासूदेव कुशवाहा, रणविजय कुमार, अनिल कुमार सिंह, प्रभात रंजन सिंह उर्फ दीपक सिंह, संतोष कुशवाहा, धीरज कुशवाहा, अरविन्द निषाद, अंजुम आरा, हेमराज राम, मनीष यादव राहुल खण्डेलवाल, डाॅ भारती मेहता, नीतीश पटेल, सहित पार्टी के गणमान्य नेतागण एवं सैकडों कार्यकर्तागण मौजूद रहे।