बिहार जद(यू0) प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने करारी शिकस्त दी और बेइंतेहा झूठ फैलाने के बावजूद भी उन्हें महज चार सीट नसीब हुआ। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता जब यूपीए सरकार में महत्वपूर्ण सहयोगी और केन्द्रीय मंत्री थे तो उन्होंने कभी बिहार के हितों की चिंता नहीं की। बातौर रेल मंत्री अपने पिता की उपलब्धियों को गिनाने का नैतिक बल तेजस्वी यादव के पास नहीं है इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल बयान दे रहें हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश और बिहार की जनता यह बात बखूबी जानती है कि लालू प्रसाद यादव ने यूपीए सरकार में रेल मंत्रालय को अपने बेटे-बेटियों के नाम अवैध संपत्ति अर्जित करने का जरिया बना दिया था। रेलवे में आई0आर0सी0टी0सी होटल घोटाला और लैंड फाॅर जाॅब घोटाला लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल की एकमात्र पहचान रही है। बातौर रेल मंत्री बिहार की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के बजाए तेजस्वी यादव के पिता ने रेलवे में नौकरी बदले गरीबों का जमीन कब्जा किया। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार विकास और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित है। अपनी कार्यक्षमता और कुशलता के बदौलत हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। शोषित और वंचित वर्ग के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार एनडीए सरकार की पहली प्राथमिकता है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और देश में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सक्षम नेतृत्व जनसेवा के प्रति ईमानदार और प्रतिबद्ध है। जनता को पूर्ण विश्वास है कि आने वाले कुछ साल बिहार और देश के लिए स्वर्णिम काल साबित होंगे।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव