बिहार जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अपराधियों को राजनीतिक रूप से संरक्षण देना राजद का पुराना चरित्र रहा है और यह बात सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश भली-भांति जानता है। राजद के शासन में सत्ता पोषित अपराधी अपरहण, लूट और फिरौती का कारोबार चलाते थे और उसका एक हिस्सा पिछले दरवाजे से लालू परिवार तक भी पहुंचता था। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि तत्कालीन सरकार के गोद में पल रहे गुंडों और माफियाओं ने प्रदेश की बहन-बेटियों को चैखट से बाहर कदम रखना भी दुश्वार कर दिया था।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार पर बेबुनियाद सवाल खड़े करने से पहले तेजस्वी यादव को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उनके माता-पिता ने सत्ता स्वार्थ के लिए बिहार को जंगलराज के अंधकार में धकेलने का कुकृत्य किया। अपरधियों के भय से अभिजात वर्ग का एक बड़ा हिस्सा अपने जान-माल की रक्षा के लिए बिहार छोड़ने पर मजबूर हुआ था। बिहार की जनता कभी लालू परिवार के काले और डरावने दौर को भूल नहीं पाएगी, ना ही उन्हें माफ करेगी।उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ना किसी को बचाते हैं और ना किसी को कभी फँसाते है। आज बिहार में हमारी बहन-बेटियाँ बिना किसी भय के स्कूल और काॅलेज जा रही है। नीतीश सरकार में दंगा और जातीय नरसंहार का भयावह दौर भी पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज कोई अपराधी या माफिया कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता है, यही श्री नीतीश कुमार के सुशासन की खासियत है जो कि राजद से देखा नहीं जा रहा है।