Join Us On WhatsApp

पार्टी में टूट के कयासो से बेफिक्र चिराग पासवान डांडिया में डांस करते नजर आए..

Unconcerned about speculations of a split in the party, Chir

Hajipur -NDA और केंद्र की  मोदी सरकार में मंत्री में रहते हुए चिराग पासवान ने कई मुद्दों ऐसा स्टैंड लिया जिससे BJP असहज दिखी.खबरे ये भी उडी की BJP और चिराग पासवान के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा.इस बीच चिराग के चाचा पशुपति पारस की अमित शाह से मुलाक़ात हुई तो क्यों का बाजार गर्म हो गया. कुछ लोग बोलने लगे कि BJP चिराग पासवान के पर कतरने की तैयारी में है,लेकिन बड़ा बवाल तब हुआ जब RJD ने ये कहते हुए धमाका किया कि चिराग के 3 सांसद BJP के संपर्क में है BJP , चिराग पासवान की पार्टी को तोड़ने जा रही है.

सियासी भूचाल लाने वाले इन राजनीतिक कयासबाजी से टेंशन लाजिमी है,लेकिन  सियासी कयासबाजी और पार्टी में टूट की खबरों से चिराग पासवान पासवान बेफिक्र नजर आ रहे है. 

बेफिक्री  छोड़िये,चिराग पासवान तो डांस और मस्ती करते दिख रहे है.संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में कृष्ण  जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित डांडिया नाइट में शामिल चिराग पासवान डांडिया डांस करते दिखे.चिराग पासवान के मस्ती वाले डांस को देख लगता नहीं की चिराग खुद के या पार्टी को लेकर मचे सियासी बवाल से टेंशन में है   .... चिराग ने बताया की हाजीपुर में होने वाले इस आयोजन में हर साल आते है और इस खूबसूरत जगह पर होने वाले आयोजन की तारीफ़ की. उन्होंने अपने पार्टी में किसी भी टूट की संभावना से पूरी तरह से इनकार किया और कहा कि यह विरोधियों द्वारा फैलाए जाने वाला भ्रम है उनके सभी सांसद उनके साथ हैं.कोलकत्ता में हुए रेप मामले , सरकार और प्रशासन  की तरफ इशारा किया और आरोपियों को आज के युग का दुशासन बताया   .... 


 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp