Desk- बड़ी खबर बिहार के जमुई जिले से है, जहां पटना के रहने वाले तीन लोगों की एक हादसेl में मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर अंडीडीह गांव के समीप एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में कार पर सवार सभी तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सभी मृतक पटना के गर्दनीबाग मुहल्ले के निवासी हैं.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंची एवं तीनों को कार से बाहर निकालकर चकाई रेफरल अस्पताल लेकर आई. जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.