पटना: वर्ष 2026 तक वर्ग 1 से 3 के सभी बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (FLN) संबंधी सार्वभौमिक दक्षताओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य में निपुण बिहार मिशन का क्रियान्वयन सतत रूप से प्रगति पर है। इसी कड़ी में 05 सितंबर 2022 को प्रारंभ हुए मिशन को त्वरित एवं प्रभावी गति प्रदान करने हेतु बिहार के सभी जिलों से दो-दो शिक्षकों का चयन निपुण शिक्षक के रूप में किया गया है।
इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देशन में शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार में निपुण शिक्षकों के लिए एक दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा निपुण बिहार मिशन से संबंधित प्रमुख अवधारणाओं, प्रगति मानकों तथा विद्यालय-स्तरीय शैक्षणिक सुधारों पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य निपुण शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालयों को निपुण विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु आवश्यक शैक्षणिक रणनीतियों से सशक्त बनाना तथा जिला-स्तर पर सभी निपुण ग्रेड शिक्षकों के साथ मासिक बैठक सुनिश्चित करना है। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा निपुण शिक्षक मासिक कैलेंडर उपलब्ध कराया गया है, जिसके आधार पर शिक्षकों को निर्धारित बिंदुओं के अनुरूप समीक्षा एवं योजना बैठकें आयोजित करने के दिशा-निर्देश दिए गए।
इस एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बिहार के वर्ग 1, 2 एवं 3 के बच्चों की वर्तमान शैक्षणिक प्रगति से अवगत कराया गया तथा यह भी बतलाया गया कि विद्यालय-स्तर पर सीखने के परिणामों में त्वरित सुधार लाने के लिए किन-किन शैक्षणिक उपायों की आवश्यकता है। कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम के अंत में प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा सभी निपुण शिक्षकों को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। सर्टिफिकेट वितरण के पश्चात प्रतिभागी शिक्षक अत्यंत उत्साहित एवं प्रेरित दिखाई दिए तथा उन्होंने अपने-अपने जिलों में निपुण बिहार मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रति पूर्ण समर्पण व्यक्त किया। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के संरक्षण में मृदुला कुमारी द्वारा संचालित कार्यक्रम का प्रतिभागियों ने उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा किया। सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन की पूरी टीम उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें - चिराग के सिपाही ने विपक्ष को धो डाला, पश्चिम बंगाल और SIR को लेकर भी कह दी बड़ी बात...