Join Us On WhatsApp

सीतामढ़ी जेल में विचाराधीन कैदी की मौत,परिजनों ने काटा बवाल..

Undertrial prisoner dies in Sitamarhi jail, family members c

Sitamarhi:- जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जेल गेट पर जमकर प्रदर्शन किया है। और सड़क को जाम कर दिया । 

दरअसल  सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना पुलिस ने 17 मई को मुकेश्वर राय को पकटोला से गिरफ्तार किया था। परिजनों ने मुकेश्वर राय की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है, वहीं सदर डीएसपी रामकृष्ण ने बताया है कि  मंगलवार को अचानक कैदी की तबीयत खराब हो गई इसके बाद उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया गया जहां मकेश्वर राय ने दम तोड़ दिया, पर मौत की सूचना के बाद मुकेश्वर राय के परिजन आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया मौके पर सदर डीएसपी रामकृष्ण और डुमरा थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया. परिजनों को उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. जिला प्रशासन में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम करने का फैसला किया है.

 सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट

  

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp