Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दो दिवसीय दौरे पर कल बिहार आएंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, पीएमसीएच में निर्माण कार्य का लेंगे जायजा, IGIMS में रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थेलमोलोजी का भी करेंगे उद्घाटन

Union Health Minister JP Nadda will come to Bihar tomorrow o

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा कल दो दिवसीय यात्रा पर बिहार आ रहे हैं। इस दौरान जे पी नड्डा पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिले में अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वही जे पी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के कोर कमिटी की बैठक में भी शामिल होंगे। बिहार दौरे पर आनेवाले केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा राज्य को कई सौगात भी देंगे। वो पटना के आईजीआईएमएस में रिजिनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थेलमोलोजी का उद्घाटन करेंगे। इस तरह के संस्थान देश में 5 जगहों पर हैं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री भागलपुर जायेंगे। जहाँ वे जवाहर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा गया जिले में भी जाएंगे। वो यहां अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। सात सितंबर को केन्द्रीय मंत्री मत्था टेकने के पटना साहिब गुरुद्वारा जायेंगे। इसके बाद जे पी नड्डा पटना में पीएमसीएच में निरीक्षण के बाद दरभंगा जाएंगे। जहाँ राज्य का दूसरा एम्स बनना प्रस्तावित है। एम्स के लिए राज्य सरकार ने शोभन बाइपास के पास भूमि अधिग्रहित किया है। केंद्रीय मंत्री इस प्रस्तावित स्थल का जायजा लेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा मुजफफरपुर के एसकेएमसीएच जायेंगे। जहाँ वे कैंसर संस्थान और पिकू इंटेंसिव यूनिट का निरीक्षण करेंगे। वहीँ अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ब्लाक का उद्घाटन भी करेंगे। 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp