भागलपुर: केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की तबियत भागलपुर में बिगड़ गईl केंद्रीय मंत्री की तबियत बिगड़ने के बाद अब उन्हें एयर एंबुलेंस से पटना लाने की तैयारी की जा रही है तब तक उन्हें भागलपुर के सर्किट हाउस में डॉक्टरों की देख रेख में रखा गया हैl बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री के पेट में कुछ तकलीफ है जिसकी वजह से अब उन्हें एयर लिफ्ट कर पटना लाने की तैयारी की जा रही हैl उनके साथ पटना तक जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के दो चिकित्सक डॉ अशोक कुमार सिंह और डॉ अमरेंद्र कुमार भी पटना तक आयेंगेl बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर भागलपुर के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे लेकिन बीती रात से ही उनकी तबियत ठीक नहीं है जिसकी वजह से वे कार्यकर्ता सम्मेलन में भी नहीं पहुंचेl
यह भी पढ़ें - विधानसभा में कांग्रेस की अधिक सीट की मांग पर CPI-ML की दो टूक, औकात से अधिक...
मामले को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि वे कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को भागलपुर पहुंचे थे लेकिन शाम से ही उनके पेट में कुछ तकलीफ थीl इस वजह से वे सम्मेलन में भी नहीं पहुंचेl उनकी तबियत खराब होने की जानकारी पर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैंl फ़िलहाल एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है ताकि उन्हें पटना पहुंचाया जा सकेl इस बीच सर्किट हाउस में एयरपोर्ट तक जाने के लिए एंबुलेंस भी मंगवा लिया गया हैl बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर जदयू से राज्यसभा सांसद और केंद्र में मंत्री हैंl
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा रिस्पॉन्स बल (SDRF) वाहिनी मुख्यालय भवन का किया उद्घाटन