Daesh NewsDarshAd

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी,ललन सिंह और चिराग पासवान का का बढ़ा कद,जानें डिटेल्स..

News Image

Desk- केंद्र की मोदी सरकार में बिहार कोटे से शामिल मंत्री ललन सिंह जीतन राम मांझी और चिराग पासवान का कद बढ़ गया है. तीनों मंत्रियों को नीति आयोग का सदस्य बनाया गया है जिसके बाद बिहार के लोगों की उम्मीद है इन मंत्रियों से बढ़ गई है.

 बताते चलें कि केंद्र सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन किया है।पीएम मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष होंगे जबकि सुमन के. बेरी को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। आयोग में बीजेपी क़े साथ ही सहयोगी दलों के मंत्रियों को भी जगह दी गई है.

 बिहार के तीन मंत्रियों ललन सिंह, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को सदस्य बनाया गया है। जिससे बिहार का केंद्र में कद बढ़ गया है.इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का नाम शामिल है। इनके अलावा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी, एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, पंचायती राज मंत्री ललन सिंह, सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू, आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओराम, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image