खबर मुंगेर जिले से है जहां युवाओं के द्वारा चार सूत्री मांग को लेकर एक अनोखे तरह का प्रदर्शन देखने के लिए मिला. रेलवे में बहाली को लेकर रेल प्रशासन द्वारा एक्ट अप्रेंटिसों के प्रति उदासीन रवैये को देखते हुए ऑल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन के लोगों ने अपने चार सूत्री मांगों लेकर ऋषि कुंड में जल सत्याग्रह किया. इस मौके पर काफी संख्या में रेलवे एक्ट अप्रेंटिस के जवान ऋषि कुंड में मौजूद थे. एक्ट अप्रेंटिस के युवाओं ने बताया कि, पूरे देश में लगभग 34 से 35 हजार एक्ट अप्रेंटिस का लड़के प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए हैं.
लेकिन, आज रेल की उदासीनता के कारण बेरोजगार पड़े हुए हैं और सरकार भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने यह भी कहा कि, हम लोगों ने थक-हार कर और बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अपनाया है. इसके बावजूद अगर सरकार हम लोगों पर ध्यान नहीं देती है तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. वहीं, इस मौके एक्ट अप्रेंटिस के युवाओं ने रेल प्रशासन हाय-हाय, रेल प्रशासन खोलो कान नहीं तो होगा चक्का जाम, जो रोजगार की बात करेगा वह देश में राज करेगा आदि के नारे भी लगाए.