11 अक्टूबर को रात तकरीबन 9:50 पर 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर डिरेल होने के कारण दिल्ली हावड़ा मेन लाइन के अप और डाउन लाइन का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित था. इस रेल दुर्घटना के 36 घंटे बाद रघुनाथ रेलवे स्टेशन से पहली पैसेंजर ट्रेन 3209 अप लाइन में रवाना हुई. जिसके बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है. यह पैसेंजर ट्रेन पटना से चलकर रघुनाथपुर बक्सर होते हुए डीडीयू जंक्शन तक जाएगी.
युद्धस्तर पर डाउन लाइन में हो रहा काम
दिल्ली हावड़ा मेन रुट पर अप लाइन में परिचालन चालू होने के साथ ही पूरे उत्साह के साथ रेलवे की तकनीकी टीम डाउन लाइन की प्रचलन भी चालू करने के लिए युद्ध स्तर पर पटरी को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि, देर रात तक डाउन लाइन की भी परिचालन शुरू हो जाएगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
रघुनाथपुर रेलवे ट्रैक पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि, 3209 पटना डीडीयू पैसेंजर ट्रेन सबसे पहले रघुनाथपुर से अप लाइन में निकाला गया है. डाउन लाइन को भी चालू कराने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है.
11 अक्टूबर की रात हुई थी घटना
आपको बताते चलें कि, 11 अक्टूबर की रात 9:50 पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की 21 बोगियां डिरेल हो गई थी. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. जबकि लगभग 100 लोग घायल हो गए थे. इसमें 30 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. राहत की बात यह है कि, 36 घंटे बाद रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से अप लाइन में पहली पैसेंजर ट्रेन 3209 को निकाला गया है. इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.
दर्श न्यूज़ के लिए आरा से गौरव की रिपोर्ट