Join Us On WhatsApp

उपेन्द्र कुशवाहा का कांग्रेस पर बड़ा बयान

Upendr kushwaha ka congress pr bda byan




उपेंद्र कुशवाहा का कांग्रेस पर बड़ा हमला

कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी पार्टी


उपेंद्र कुशवाहा का कांग्रेस पर बड़ा हमला बोले एक तरफ कांग्रेस देशभर में आरक्षण के हितैसी होने का दावा करती है और राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करती है और दूसरी और नेशनल कांफ्रेंस जैसी पार्टी से जम्मू कश्मीर में समझौता करती हैं जिस नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र को देखने से स्पष्ट है वहां धारा 370 लगी हुई थी जिससे वहां के एसटी एससी वर्ग के लोग वंचित समाज के लोग आरक्षण से बिल्कुल वंचित थे NDA की सरकार ने समाप्त करने का काम किया जिससे वहां एसटी एससी और वंचित समाज के लोगों को लाभ मिलने लगा है एक तरफ नेशनल कांफ्रेंस से हाथ मिलाती है कांग्रेस दूसरे तरफ आरक्षण की बात करती है कांग्रेस आरक्षण विरोध वाली पार्टी है उनका यह चेहरा जम्मू कश्मीर के समझौते से साफ दिखता है



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp