राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रशान्त पंकज को बिहार प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी मनोनीत किया है। आज पटना स्थित कैम्प कार्यालय में सदस्यता अभियान के क्षेत्रीय एवं जिला प्रभारियों व सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि आगामी 01 अगस्त से 07 अगस्त के बीच प्रदेश के सभी 38 जिलों में क्षेत्रीय एवं जिला प्रभारियों की उपस्थिति में सदस्यता अभियान को लेकर जिला स्तरीय बैठक होगी । इसके बाद आगामी 9 अगस्त को सदस्यता अभियान की विधिवत शुरुआत होगी। यह सदस्यता अभियान 10 अक्टूबर तक चलेगा। श्री कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान के ठीक बाद पार्टी संगठन के पंचायत, प्रखण्ड , ज़िला , प्रदेश और अंत मे राष्ट्रीय स्तर का चुनाव आयोजित किया जायेगा। श्री कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से सभी 38 जिलों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास करने की सलाह दी।जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने कहा कि बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने की। मंच का संचालन सुभाष चंद्रवंशी ने किया। इस अवसर पर रालोमो के अन्य वरिष्ठ नेता उर्मिला पटेल,जीतेंद्र नाथ, प्रशान्त पंकज, स्मृति कुमुद ,संजय मेहता आदि भी उपस्थित थे।