आज पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल की तरफ जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों की तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं रालोजद प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने मंच से भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी को इतना परेशान किया गया वो समस्तीपुर छोड़ सीतामढ़ी से चुनाव लडे. जिस जमात के लिए जरूरी लड़े उनसे ही धोखा मिला. लालू ने उस जमात को आगे बढ़ाने का वादा किया पर धोखा हुआ. बाद में जमात नीतीश के साथ हो गए. आज सारे लोग नीतीश से सवाल पूछ रहे है क्या किया. नीतीश ने कहा था कि बिहार से आतंक और अपराध खत्म करेंगे. आज बिहार फिर से आतंक और अपराध वाला राज्य बन गया. किसके साथ होकर बिहार को अपराध में बदल दिया. लालू परिवार ने पुश्तों के लिए सिर्फ तिजोरी भरा. लालू परिवार कर्पूरी का नाम लेते है और नौकरी के लिए जमीन लेते है. इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. नीतीश कुमार को भी जबाब देना पड़ेगा. नीतीश लालू परिवार को सत्ता देने की बात करने लगे इसलिए मैने छोड़ा. नीतीश को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. कर्पूरी के नाम से वोट मांगना और तिजोरी भर लेना आज काम है. सात पुश्त के लिए तिजोरी भरने वाले क्या मुकाबला करेंगे. कर्पूरी ठाकुर हमेशा दोहरी लडाई लड़ते रहे.