नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के चयन और उम्मीदवार उतारने को लेकर NDA में जबरदस्त घमासान मचा हुआ था। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी अब खत्म हो गई है। उपेंद्र कुशवाहा महुआ और तरारी सीट अपने खाते से कट जाने की वजह से एक बार फिर नाराज हो गए थे और उन्होंने अपनी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि NDA उम्मीदवारों के नामांकन से दुरी बना कर रखें। इसके साथ ही गुरुवार की अहले सुबह वह भाजपा नेता एवं गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ काफी गुस्से में दिल्ली रवाना हुए थे।
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अब उनकी नाराजगी दूर हो गई है। दोनों शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ नाराजगी थी जिसे अब बातचीत कर सुलझा लिया गया है, हमलोग NDA में एकजुट हो कर चुनाव लड़ेंगे और अपनी सरकार बनायेंगे। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि महुआ सीट जहां से कुशवाहा अपने बेटे दीपक कुशवाहा को मैदान में उतारने वाले थे उस सीट के बदले उन्हें एक दूसरी सीट ऑफर की गई है जिसके बाद अब वे खुश हो गए हैं और उनकी नाराजगी खत्म हो गई है।
बता दें कि गुरुवार की सुबह दिल्ली जाते वक्त पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने साफ शब्दों में कहा था कि NDA में ऑल इज नॉट वेल। उनके खुल कर विरोध के बाद कहा जा रहा था कि कुशवाहा कहीं NDA से अलग रास्ता न अख्तियार कर लें लेकिन गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद अब उनकी नाराजगी दूर हो गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि अमित शाह ने उपेंद्र कुशवाहा को एक एमएलसी सीट और एक राज्यसभा की सीट का भी ऑफर दिया है।
यह भी पढ़ें - NDA में सीट शेयरिंग पर खत्म नहीं हो रहा घमासान, अब कुशवाहा ने कह दिया नामांकन का....