राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज अपने पार्टी के नेताओं के साथ शाहाबाद और मगध के क्षेत्र को लेकर समीक्षा बैठक की जिसको लेकर उन्होंने कहा कि जहां अंतिम चरण में मतदान हुआ है वहां एनडीए के पक्ष में अनुकूल और जो अपेक्षा थी उसके परिणाम नहीं आया इसलिए मैं खासकर के उसे इलाके के लोगों को बुलाया था और सब लोगों के साथ समीक्षा की है और इसके बाद पूरे बिहार के लोग बुलाएंगे पूरे बिहार भर की समीक्षा होगी और मिल बैठकर सभी लोगों के साथ बातें हुई और क्या परिणाम आया उसे पर समीक्षा के प्रांत निष्कर्ष के रूप में हम लोगों ने देखा है एनडीए में बैठकर चीजों पर चर्चा करेंगे ताकि आगे की इन चीजों पर ध्यान देते हुए 2025 का चुनाव लड़ा जाए
2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए में कोऑर्डिनेशन नहीं देखा गया इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बेटा से बेटर कोऑर्डिनेशन हो हर तरह का हर तरह से इसकी आवश्यकता तो है ही आगे हम लोग मिलजुल कर इस काम को करेंगे
उपेंद्र कुशवाहा का नाराजगी पर भी पूछा गया सवाल तो उन्होंने कहा कि नहीं नहीं नाराजगी की बात कहीं से थी ही नहीं क्यों नाराज की होगी जो कुछ भी परिणाम आया है उसके पीछे क्या कारण रहे समीक्षा के अपरांत इन कर्म पर हम चर्चा करेंगे इंडिया के नेताओं के साथ मिलजुल कर बात करेंगे
जिस तरह से विपक्ष कुशवाहा जातियों कोबढ़ाने में लगे हैं उसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सब लोगों को मालूम है कि विपक्ष के लोग मौका जरूर खोज रहे हैं और तात्कालिक रूप से उन्हें भले ही लाभ मिल गया हो विपक्ष कुछ नहीं कर पाएगा सब लोग एनडीए के लोग मजबूती साथ पूरे काम करेंगे बेहतर से बेहतर राजनीतिक बनाएंगे विपक्ष कुछ नहीं कर पाएगा
तेजस्वी यादव के आभार यात्रा पर उन्होंने कहा कि निकलते रहे आभार यात्रा उससे क्या फर्क पढ़ने जाता है उनकी पार्टी पहले जो सत्ता में होती थी देश में के सत्ता में राज्य की सत्ता में आज चार सीट लाकर बहुत संतुष्ट नजर आ रहे हैं तो आभार यात्रा निकालते रहें तो विधानसभा चुनाव में भी ऐसा नतीजा आएगा की विपक्ष के नेता बनने लायक भी नहीं शायद ना रहे तब पर भी निकालते हैं तो निकलते रहे