Join Us On WhatsApp

उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा बयान

Upendra kushwaha ka bda byan

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज अपने पार्टी के नेताओं के साथ शाहाबाद और मगध के क्षेत्र को लेकर समीक्षा बैठक की जिसको लेकर उन्होंने कहा कि जहां अंतिम चरण में मतदान हुआ है वहां एनडीए के पक्ष में अनुकूल और जो अपेक्षा थी उसके परिणाम नहीं आया इसलिए मैं खासकर के उसे इलाके के लोगों को बुलाया था और सब लोगों के साथ समीक्षा की है और इसके बाद पूरे बिहार के लोग बुलाएंगे पूरे बिहार भर की समीक्षा होगी और मिल बैठकर सभी लोगों के साथ बातें हुई और क्या परिणाम आया उसे पर समीक्षा के प्रांत निष्कर्ष के रूप में हम लोगों ने देखा है एनडीए में बैठकर चीजों पर चर्चा करेंगे ताकि आगे की इन चीजों पर ध्यान देते हुए 2025 का चुनाव लड़ा जाए 



2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए में कोऑर्डिनेशन नहीं देखा गया इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बेटा से बेटर कोऑर्डिनेशन हो हर तरह का हर तरह से इसकी आवश्यकता तो है ही आगे हम लोग मिलजुल कर इस काम को करेंगे 


उपेंद्र कुशवाहा का नाराजगी पर भी पूछा गया सवाल तो उन्होंने कहा कि नहीं नहीं नाराजगी की बात कहीं से थी ही नहीं क्यों नाराज की होगी जो कुछ भी परिणाम आया है उसके पीछे क्या कारण रहे समीक्षा के अपरांत इन कर्म पर हम चर्चा करेंगे इंडिया के नेताओं के साथ मिलजुल कर बात करेंगे 



जिस तरह से विपक्ष कुशवाहा जातियों कोबढ़ाने में लगे हैं उसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सब लोगों को मालूम है कि विपक्ष के लोग मौका जरूर खोज रहे हैं और तात्कालिक रूप से उन्हें भले ही लाभ मिल गया हो विपक्ष कुछ नहीं कर पाएगा सब लोग एनडीए के लोग मजबूती साथ पूरे काम करेंगे बेहतर से बेहतर राजनीतिक बनाएंगे विपक्ष कुछ नहीं कर पाएगा


तेजस्वी यादव के आभार यात्रा पर उन्होंने कहा कि निकलते रहे आभार यात्रा उससे क्या फर्क पढ़ने जाता है उनकी पार्टी पहले जो सत्ता में होती थी देश में के सत्ता में राज्य की सत्ता में आज चार सीट लाकर बहुत संतुष्ट नजर आ रहे हैं तो आभार यात्रा निकालते रहें तो विधानसभा चुनाव में भी ऐसा नतीजा आएगा की  विपक्ष के नेता बनने लायक भी नहीं शायद ना रहे तब पर भी निकालते हैं तो निकलते रहे

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp