पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बयान
मुकेश साहनी के पिता की हत्या पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा घटना दुखद है निंदनीय है इसकी निंदा करते हैं साथी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने आग्रह किया है आपके माध्यम से भी इस घटना का संज्ञान लेकर के पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करें ताकि कौन व्यक्ति इसके पीछे है उसके बारे में सच्चाई जारी हो शक्ति से कार्रवाई हो और अपराधियों को करी से करी सजा मिले प्रशासन के लोग तत्पर हैं
राजद के लोग क्या हैं सब लोगों को मालूम है इसलिए जब उनका राज्य चल रहा था वैसी घटनाएं रोज हो रही थी स्वाभाविक रूप से इस तरह के घटना उनके अंदर क्या संवेदना होगी नहीं होगी संवेदना
घटना की बात तत्परता से पुलिस कार्रवाई करती है यह महत्वपूर्ण होता है जो कोई इस घटना के पीछे है निश्चित रूप से शक्ति से करवाई प्रशासन करेगा और पकड़ा जाएगा इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है उनके राज्य के तरह नहीं है घटना होते रहे और प्रशासन के लोग सोए रहे ऐसा अब नहीं होता है