Join Us On WhatsApp

उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा बयान

Upendra kushwaha ka bda byan

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बयान 


मुकेश साहनी के पिता की हत्या पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा घटना दुखद है निंदनीय है इसकी निंदा करते हैं साथी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने आग्रह किया है आपके माध्यम से भी इस घटना का संज्ञान लेकर के पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करें ताकि कौन व्यक्ति इसके पीछे है उसके बारे में सच्चाई जारी हो शक्ति से कार्रवाई हो और अपराधियों को करी से करी सजा मिले प्रशासन के लोग तत्पर हैं 


राजद के लोग क्या हैं सब लोगों को मालूम है इसलिए जब उनका राज्य चल रहा था वैसी घटनाएं रोज हो रही थी स्वाभाविक रूप से इस तरह के घटना उनके अंदर क्या संवेदना होगी नहीं होगी संवेदना 


घटना की बात तत्परता से पुलिस कार्रवाई करती है यह महत्वपूर्ण होता है जो कोई इस घटना के पीछे है निश्चित रूप से शक्ति से करवाई प्रशासन करेगा और पकड़ा जाएगा इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है उनके राज्य के तरह नहीं है घटना होते रहे और प्रशासन के लोग सोए रहे ऐसा अब नहीं होता है 



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp