Daesh NewsDarshAd

उपेन्द्र कुशवाहा का एनडीए में सीट शेयर पर बड़ा बयान

News Image

 राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा पहुंचने ही अलग तेवर में आ गए हैं और भारतीय जनता पार्टी जनता दलों को सीट बंटवारे पर नसीहत भी दे दी है

 उन्होंने स्पष्ट कहा कि लोकसभा चुनाव में जो सीट बंटवारा हुआ उसे फार्मूले से नुकसान हुआ है यह फार्मूला विधानसभा में नहीं चलेगा विधानसभा में दूसरा फार्मूला अपनाना ही पड़ेगा.

राष्ट्रीय लोक मार्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर अलग तेवर दिखाये. कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव एनडीए के घटक दल मिलकर लड़ेंगे, लेकिन सीटों के बंटवारे का फार्मूला वह नहीं होगा, जो लोकसभा चुनाव में था. लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का फार्मूला सिर्फ उसी चुनाव के लिए था. विधानसभा चुनाव में अलग तरीके से सीटों का बंटवारा होगा. 

उपेन्द्र कुशवाहा  ने कहा कि लोकसभा के फॉर्मूला से नुकसान हुआ है. इससे एनडीए की सीटें कमी. इसलिए अब इसमें सुधार होगा. कुशवाहा ने कहा- “विधानसभा और लोकसभा में सीटों के बंटवारे का फार्मूला अलग-अलग तो होता ही है. लोकसभा का जो फॉर्मूला तय हुआ था, उससे थोड़ा नुकसान हुआ है. पुराने अनुभव के आधार पर आदमी आगे करेक्ट करता है. इसलिए करेक्शन होगा. विधानसभा चुनाव में नये सिरे से बात होगी.”

Darsh-ad

Scan and join

Description of image